शिवदासपुर का मुन्ना ( इंसान) 1

वाराणसी. यहां एक ऑटोरिक्शा वाले ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ऐसा काम किया, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। बता दें कि ऑटोरिक्शा चलाने वाले मुन्ना ने ब्रिटेन से आए एक हिंदुस्तानी फैमिली की तब मदद की जब वो आधी रात रोड पर मदद की तलाश में दर-दर भटक रहे थे। वाराणसी घूमने आई थी फैमिली...

बता दें कि गुजरात के राजकोट निवासी अमित पुरोहित ब्रिटेन के ब्राडफोर्ट की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं। अमित ने बताया- वो अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ 15 दिन पहले वाराणसी घूमने आए थे।

प्रेग्नेंट पत्नी को देर रात शुरू हुआ था दर्द

- उन्होंने बताया- गुरुवार देर रात उनकी प्रेग्नेंट पत्नी को अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके बाद वो अपनी पत्नी को लेकर पास के एक हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन, वहां पहुंचने पर पता चला कि उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है।

- इसके बाद जब उन्होंने ये बात डॉक्टर्स को बताई तो हॉस्पिटल ने हाथ खड़े कर लिए और मदद करने से इंकार कर दिया। इसके बाद अमित अपनी पत्नी के साथ दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गए।

 तभी रात डेढ़ बजे रोड पर उन्हें शिवदासपुर निवासी मुन्ना मिल गए, जो अपने ऑटोरिक्शा के साथ वहां खड़े थे। जब अमित ने मुन्ना को अपनी परेशानी बताई तो मुन्ना तुरंत उनकी मदद को तैयार हो गए।

- इसके बाद मुन्ना अपने ऑटोरिक्शा में बैठाकर अमित और उनकी पत्नी को काशी विद्यापीठ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। यहां, मुन्ना ने अमित को हॉस्पिटल का खर्च भी दिया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की।

- यहां, अमित की पत्नी ने शुक्रवार की सुबह स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी शुक्ला का कहना है- जच्चा-बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य हैं।