ओडिशा के मल्कानगिरी जिले के एक सुदूर गांव में एक डॉक्टर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रेग्नेंट महिला की डिलिवरी में मदद करते हुए 8 km तक ख़ुद ही पैदल चल कर हॉस्पिटल तक ले गए ।
मल्कानगिरी जिले के चित्राकोंडा ब्लॉक के सारीगेता गांव में एक महिला प्रेग्नेंट थी। गांव से 8 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल के डॉक्टर ओमकार होता ने लेबर पेन होने की जानकारी मिलने पर फौरन वहां के लिए रवाना हो गए। रोड कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं होने से सुदूर गांव तक वह अपने एक अटेंडेंट के साथ ही पहुंच गए।
गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि महिला के शरीर से अत्यधिक खून बह गया। इसको देखते हुए महिला की डिलिवरी गांव में ही कर दी गई और इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे लेकर पैदल ही हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया। गांव वालों के इंकार करने पर डॉक्टर महिला को खाट सहित लेकर पैदल ही हॉस्पिटल की तरफ चल दिए।