29 जनवरी 2018
मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सोमवार सुबह एक बस के नदी में गिरने से 42 लोगों की मौत हो गयी है. बस नदिया जिले के शिकारपुर से मालदा जा रही थी. हादसे के बाद हरिपदा हाल्दर नाम के व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए बस के अंदर फंसे कई लोगों की जान बचायी. लगभग 60 लोगों को लेकर मालदा जा रही बस मुर्शिदाबाद के बालीघाट में पुल पार करते समय नदी में गिर गयी.
हादसे के वक्त हरिपद हाल्दर मछली पकड़ रहे थे. तेज आवाज सुनकर वह पीछे मुड़े और देखा कि बस नहर में गिर गयी. हाल्दर यह घटना देखकर स्तब्ध रह गये और बिना देर किये वह नहर में कूद गये और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे. इस तरह से उन्होंने छह लोगों की जिंदगी बचा ली. हादसे में बच गये लोगों का कहना है कि वह जीवनभर अपने इस जीवन के लिए हरिपदा के कर्जदार रहेंगे.
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और हंगामा करने लगे. लोग वाहनों में आग लगा रहे थे, उस वक्त हरिपद बस के अंदर फंसे लोगों की जान बचाने की हर संभव कोशिश करने में लगे थे. हरिपद का कहना है कि यदि आप मेरी जगह पर होते तो आप भी वही करते जो मैंने किया है. मैंने कोई बड़ा काम नहीं किया है.
तीन घंटे तक पानी में रहे हरिपद
प्राथमिक विद्यालय के आगे की दहलीज न लांघने वाले हरिपद को लोगों की मदद से संतुष्टि मिलती है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन बेहद ईमानदारी के साथ किया है. चॉयघोरी गांव के ग्राम पंचायत सदस्य अब्दुल हामिद मोंडाल बताते हैं कि हरिपद ने एक महान काम किया है. शायद ऐसे ही काम की उम्मीद राज्य प्रशासन से की जाती है. उन्होंने तीन घंटे पानी में गुजारे ताकि वह किसी की जिंदगी बचा सकें या बस के अंदर फंसे लोगों के शवों को बाहर ला सकें.


