भारत का सबसे ज्यादा शेयर वाला गांव stock market investment village

आज कल शेयर बाजार जोखिमों की वजह से आम आदमी शेयरों में पैसा लगाने से डरता है. लेकिन, आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि भारत में एक ऐसा गांव है, जहां का हर आदमी शेयर खरीदने से करोड़पति बन गया है. युवाओं की बात न भी की जाए, तो आजकल के बच्चों के पास भी लाखों के शेयर हैं. असंभे की बात यह है कि उस गांव के लोगों पर wipro के अजीम प्रेमजी का हाथ है. कारण यह है कि इस गांव के सभी लोगों ने आज से करीब 40 साल पहले कंपनी के शेयर खरीदे थे, जो इस समय करोड़ों रुपये दे रहे हैं. क्या आप इस गांव के बारे जानेंगे. तो चलिए, आपको बता देते हैं. Wipro का शेयर खरीद कर करोड़पति बनने वाले गांव का नाम अमलनेर है, यह महाराष्ट्र राज्य में स्थित है.

टाउन ऑफ मिलेनियर्स से पहचान रखने वाला अमलनेर गांव
Asianet news की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1945 में महाराष्ट्र के अमलनेर गांव से ही Wipro की शुरुआत हुई थी. इस गांव के सब लोगों के पास विप्रो कंपनी का शेयर है और इसलिए वे करोड़पति बने हुए हैं. खास बात यह है कि अमलनेर में किसी बच्चे के पैदा होते ही उसके नाम पर विप्रो का शेयर खरीद लिया जाता है. अमलनेर को ‘टाउन ऑफ मिलेनियर्स’ के नाम से भी पुकारते है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 1980 में Wipro के एक शेयर की कीमत करीब 100 रुपये थी. आज 2024 को उसके शेयर की कीमत करीब 570 रुपये के आस पास पहुंच गया है. साल 1980 में 5000 रुपये लगाकर विप्रो का शेयर खरीदने वालों के पास आज 700 करोड़ की संपत्ति है. उस समय आप 1000 रुपये का यह शेयर खरीद लेते, तो आज आपके पास 140 करोड़ रुपये होते. निवेशकों को इतना बड़ा रिटर्न मिलने के पीछे सबसे बड़ा कारण 40 सालों के दौरान कंपनी की ओर से दिए जाने वाले बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड है. कंपनी ने इतनी बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड दिए हैं कि वे करोड़पति बन गए.